कागज की कश्ती
सूरज की तपती गर्मी से
सूखी धरती सारी
फिर बारिश की बूंदों से
चहुँओर हुई हरियाली
हरी-हरी बगिया में फिर से
उड़ती तितली रानी
और किसानों ने फिर से
खेतों में बीज बिछाई
काले-काले मेघों से
बच्चों ने आस लगायी
और लिए कागज की कस्ती
फिर से दौड़ लगायी .