हमारी बेटियाँ
रूप लेकर लक्ष्मी का
जन्म लेती बेटियाँ
स्वयं गढ़ती भाग्य अपने
सघर्ष करके बेटियाँ
कम न आँको उनको
तेज ऐसा रखती बेटियाँ
वक्त आये तो बन जाती
रानी झाँसी जैसी बेटियाँ
है जुनून ऐसा कि
इतिहास रचती बेटियाँ
तोड़ परम्पराओं को
बेटों से आगे बेटियाँ।
महारानी लक्ष्मी बाई की तस्वीर
इस दीवाली संकल्प लें कि हम बेटियों को बचाएँगे और उन्हें खूब आगे बढायेंगे।
रूप लेकर लक्ष्मी का
जन्म लेती बेटियाँ
स्वयं गढ़ती भाग्य अपने

कम न आँको उनको
तेज ऐसा रखती बेटियाँ
वक्त आये तो बन जाती
रानी झाँसी जैसी बेटियाँ
है जुनून ऐसा कि
इतिहास रचती बेटियाँ
तोड़ परम्पराओं को
बेटों से आगे बेटियाँ।
महारानी लक्ष्मी बाई की तस्वीर
इस दीवाली संकल्प लें कि हम बेटियों को बचाएँगे और उन्हें खूब आगे बढायेंगे।